बेतिया में चुनावी तैयारी तेज, बूथवार वाहन व्यवस्था के लिए बैठक

बेतिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लौरिया ब्लॉक में प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में वाहन कोषांग कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लौरिया के अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ ने की।

बैठक में मतदान कार्य हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण और प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर बूथ के लिए समय से वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बोलेरो, बस, जीप, ट्रक, ट्रैक्टर, मिनी बस आदि वाहनों की सूची शीघ्र तैयार कर अधिग्रहण नोटिस की तामिला कराई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अधिग्रहित वाहन निर्धारित समय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, गश्ती दल, दंडाधिकारी और पोलिंग पार्टियों को ईंधन सहित उपलब्ध हों।

सीओ ने वाहन ठहराव स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बल की तैनाती और पेट्रोल पंपों से समन्वय कर ईंधन की आरक्षित व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य समाप्त होते ही वाहनों को शीघ्र मुक्त कर पारदर्शी ढंग से भुगतान प्रक्रिया पूरी की जाए। बैठक में मनीष कुमार, बृजेश कुमार, सूरज कुमार, राजकुमार, अशोक, दुवेन्द्र, विवेक कुमार और कर्मवीर समेत कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर