बेतिया में फांसी से झूलता मिला लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेतिया, 29 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परवतिया टोला के चरगाहां गांव स्थित दवा दुकान के गोदाम में एक युवक का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पर आस-पास इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रविवार की दोपहर करीब 11:30 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।मृतक की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के वार्ड 05 निवासी स्व. रामाशंकर प्रसाद के पुत्र मनीभूषण वर्मा के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पर सदर डीएसपी वन विवेक दीप पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।जीएमसीएच में पोस्टमोर्टम कराने पहुँचे मृतक के भतीजा कन्हैया कुमार ने बताया कि उसके चाचा मनीभूषण वर्मा के तीन संतान है।वे चरगाहां परवतिया टोला स्थित सौरभ ड्रग्स एजेंसी में विगत चार साल से सेल्स मैन के रूप में काम करते थे। उनका छह महीने का वेतन बकाया था। जिसको लेकर मालिक से वेतन की मांग कर रहे थे।जिसपर उनकी बकझक भी हुई थी।

प्रतिदिन की तरह रविवार को सुबह 08 बजे बाइक से दुकान के लिए निकले। 09:30 बजे उनके पुत्र राज श्रीवास्तव के पास फोन आया कि आपके पिता का दुर्घटना हो गया है। चरगाहां में जल्दी आइए।परिजन तीन दिशा में चरगाहां में जाकर पता किए,लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली।अंत में परिजन मनीभूषण जहां काम करते थे वहां गए।तब दुकान के अंदर दवा गोदाम में सफेद धोती में फंदा से लटका उनका शव मिला।

परिजनों ने इसकी सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।टीम के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरु की गई।परिजन मनिभूषण की हत्या करने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना पर सदर डीएसपी वन विवेक दीप दल बल के साथ पहुंच हंगामे को शांत कराया।

उन्होंने बताया की मनिभूषण का सौरभ ड्रग्स एजेंसी मे सेल्समैन थे।रविवार दुकान पर आ और दवा गोदाम मे फ़ासी लगाकर आत्म हत्या कर लिए।उन्होंने बताया की दुकान मे दो सीसी टीबी कैमरा लगा हुआ है।परिजनों को साथ लेकर सीसी टीबी की जांच की गई।सीसी टीबी मे मनिभूषण दवा गोदाम मे अकेले जाते हुए साफ दिख रहे है।इससे साफ जाहिर होता है की इनके साथ गोदाम मे कोई नही गया था।गोदाम मे जाकर खुद फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिए है

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर