भाभी की बहन के नाम से फर्जी आईडी बना आपत्तिजनक पोस्ट किया, 4 पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बहन के देवर और उसके दोस्तों ने उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की। सोमवार को थाना पुलिस ने मामले में चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
कटघर क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 3 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट की गई। रिश्तेदारों व करीबियों ने पोस्ट देखकर उसे जानकारी दी। युवती ने पुलिस से कहा कि उसकी बहन के देवर ने दोस्त के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाई है। वह भाई के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गई तो उसके भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामले में सोमवार को चार आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल