कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भद्रवाह के गुलडंडा पर्यटन स्थल को फिर से खोला गया

जम्मू,, 27 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला प्रशासन डोडा ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र के प्रसिद्ध उच्च ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल गुलडंडा मेडो को कुछ दिशा-निर्देशों के साथ फिर से खोलने का फैसला लिया।

जिला प्रशासन ने 5 दिन बाद पर्यटन गतिविधियों को बहाल करते हुए पर्यटक वाहनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत गुलडंडा पहुंचने की अनुमति दी है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद डोडा जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों - गुलडंडा, पदरी और जाई को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

अब सभी एहतियाती उपायों के बाद, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और भद्रवाह विकास प्राधिकरण (BDA), सुरक्षा एजेंसियों, पर्यटन कारोबारियों, पर्यटन संघों और अन्य हितधारकों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद प्रशासन ने रविवार सुबह गुलडंडा पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी।

पर्यटक वाहनों को भद्रवाह-पठानकोट हाईवे पर सुरक्षा वाहनों की एस्कॉर्ट में गुलडंडा पहुंचने की अनुमति दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर