
भागलपुर, 9 मार्च (हि.स.)। जिले के गोराडीह प्रखंड के काशिल गांव में रविवार को आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) पार्टी के द्वारा स्वागत सह होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आसा के संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आसा किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं है, बल्कि उन नीतियों के खिलाफ है जो आम जनता के लिए समस्याएं पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर को उद्योग धंधों का हब बनाया जाएगा। पार्टी के नीतियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सभी परिवारों की खुशहाली सुनिश्चित करना। किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी को बढ़ावा देना और सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि बिहार को एफआईआर के डर से मुक्त प्रदेश बनाना। उन्होंने यह भी घोषणा किया कि बिहार में अक्षय ऊर्जा को मुख्य स्रोत बनाया जाएगा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक उन्हें एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। महिलाओं को अन्य पार्टियों की तुलना में अधिक डीबीटी सहायता दी जाएगी और किसानों को केंद्र सरकार से अधिक सम्मान निधि दी जाएगी। किसानों को पेंशन दिया जाएगा, महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान योजना के तहत अन्य राज्यों के सरकार से 100 रुपए अधिक दिए जाएंगे। बच्चों को बेहतर कोचिंग की व्यवस्था होगी।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आसा बिहार की नई राह प्रशस्त करेगी और जनता को खुशहाल बिहार की ओर ले जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर