दिल्ली विधानसभा में भाजपा की जीत पर भागलपुर में मना जश्न

भागलपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संतोष शाह के नेतृत्व में भाभाशाह चौक पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ा के साथ अपनी खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोगों को नरक से आजादी मिली। अब दिल्ली के लोगों को पता लगेगा कि राजधानी कैसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है। प्रीति शेखर ने कहा की इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर