भागलपुर में लव जिहाद का मामला, हिरासत में युवक

भागलपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। मशाकचक मोहल्ले में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही मुंगेर की एक युवती को पिछले दो साल से एक युवक राहुल नाम बताकर गुमराह कर रहा था, जबकि उसकी असली पहचान मोहम्मद फैजल के रूप में हुई है। युवती किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान युवक उससे दोस्ती कर नज़दीकियाँ बढ़ाती गयी। मोहल्ले के लोगों के पूछने पर युवती उसी युवक को भाई बताती थी, जिससे स्थानीय लोगों में पहले से ही संदेह बना हुआ था। शुक्रवार को युवक के दोबारा आने पर मोहल्लेवासियों ने उसे रोक लिया।

धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह और स्थानीय लोगों ने उससे पूछताछ की। शुरू में युवक ने खुद को हिंदू और नाम राहुल बताया लेकिन जब उसकी कॉपी जांची गई तो सच सामने आ गया। वह वास्तव में मोहम्मद फैजल था। इसके बाद मौके पर मोहल्ले में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। लोगों ने तुरंत जोगसर थाना को सूचना दी। पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवती को भी थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। परिवार को सूचना दे दी गई है।

मामले के खुलासे के बाद से क्षेत्र में तनाव और नाराज़गी का माहौल है। पुलिस अब युवक की मंशा पहचान छिपाने और लंबे समय से चल रही गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर