पं0 भगवानदीन दूबे ने अपना जीवन समाज सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये किया समर्पित : उपराज्यपाल

--प्रतापगढ़ मेे पं0 भगवानदीन दूबे के 126वॉ जन्म दिवस समारोह भव्यता से मनाया गया

प्रतापगढ़, 16 सितम्बर (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के पहाड़पुर में पंडित भगवान दिन दुबे इण्टरमीडिएट में विद्यालय के संस्थापक स्व0 पं0 भगवानदीन दूबे का 126वॉ जन्म दिवस सोमवार भव्यता एवं गरिमामय पूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश लेह लद्दाख के उपराज्यपाल बिग्रेडियर डाॅ0 बी0डी0 मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्हाेंने छात्र-छात्राओं से कहा कि ईश्वर ने जो हमें शरीर दिया है उसे हम समाज की सेवा के लिये समर्पित करें। सभी कड़ी मेहनत और लगन से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। युग पुरूष स्व0 पंडित भगवानदीन दूबे संस्थापक भगवानदीन दूबे इण्टर कालेज पहाड़पुर एक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति व्यक्ति थे, उन्होने अपना जीवन समाज की सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये समर्पित किया। उनके द्वारा किये गये महान कार्यो को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

उपराज्यपाल ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यवान समझता हूॅ कि मैं फौज में गया और मुझे भारत माता की सरजमी की रक्षा के लिये कई युद्ध में भाग लेने का मौका मिला। सन् 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया था तो उस समय मैं भारत के सैनिकों की पंक्ति का अगुवाई कर रहा था। सन् 1965 में पाकिस्तान ने जब भारत पर आक्रमण किया तो उस समय अपनी पल्टन में कम्पनी कमाण्डर था और 25 किमी0 मेरी पल्टन पाकिस्तान में चली गयी थी। 1971 में बंगलादेश में जो मुख्य वाहिनी बनी थी जो पाकिस्तानियों के खिलाफ लड़ रही थी उसका मैं नेतृत्व कर रहा था।

उन्होने विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। विद्यालय में समय से उपस्थित हों, समय से पाठ्यक्रम को पढ़ाये जिससे बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। विद्यालय में एनसीसी कैडेट संचालित करने हेतु कार्यवाही की जाये तथा समिति के सदस्य डिग्री कालेज की मान्यता हेतु समस्त मापदण्ड एवं पैरामीटर को पूरा करें जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

जिलाधिकारी विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि मानवता के पुजारी स्व0 पं0 भगवानदीन दूबे समकालीन दौर के विकास पुरूष थे। इनके जीवन परिचय, व्यक्तित्व एवं कृतत्व इन्हें स्वतः महामानव सिद्ध करता है। आजादी के पूर्व जब हमारा समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार एवं परिवहन आदि सामाजिक मूलभूत समस्याओं से संघर्ष कर रहा था, ऐसे समय में इनके द्वारा व्यक्तिगत स्रोतों से समाज के लिये जो सराहनीय व सार्थक प्रयास किये गये, वह समाज के लिये अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर विद्यालय में नवनिर्मित भूगोल प्रयोगात्मक कक्ष का उद्घाटन किया गया। उपराज्यपाल ने कालेज के प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश उपाध्याय द्वारा लिखित ‘‘पं0 भगवानदीन दुबे एक महान स्पप्न दृष्टा का जीवन दर्शन’’ पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक वृजेश मिश्र सौरभ, राजा अनिल प्रताप सिंह, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ला व अरूण कुमार सिंह द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर