पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भाकियू ने थाने पर तंबू लगा शुरू किया धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

बिजनौर,28 फरवरी ( हि.स.) | थाना हल्दौर पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह की अगुवाई में थाने के बाहर तम्बू लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है |
कुलदीप सिंह ने पुलिस पर निर्दोष के विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लड़कों की आपसी झगड़े में राघव खेडा नाम के युवक ने थाने में मारपीट होने की तहरीर दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निर्दोष को पकड़ लिया है जबकि युवक खेड़ा भी पकड़े गये युवक को निर्दोष बता रहा है | किसान नेता ने कहा कि जनपद में कानून कोई मायने नहीं रखता है। पुलिस की मनमानी से लोगों में भय है हम इस अन्यथा के विरुद्ध संघर्ष करेंगे |
इस मामले में थानाध्यक्ष हल्दौर से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि पकड़ा गया युवक हर्ष पर बारात में गोली चलाने व अन्य आरोप हैं। इसी मामले में तीन युवकों को पहले पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने किसी निर्दोष पर कोई कार्रवाई नहीं की है ।आरोप दबाव बनाने के लिए लगायें जा रहें है | पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तथ्यों की जानकारी किसान नेता को भी दी गई है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र