'भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै ट्रॉफी' — असम के खेल इतिहास में एक चमकता नाम: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 13 मार्च (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 'भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै ट्रॉफी' को असम के खेल इतिहास का एक सुनहरा अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में असम के महान व्यक्तित्व गोपीनाथ बरदलै की बहुमूल्य विरासत समाहित है, और यह असमवासियों के लिए गर्व व रोमांच का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 70वें संस्करण की इस बार की प्रतियोगिता में असम के 35 जिलों की टीमें शामिल हुईं, जिसे 'नया आरंभ' कहा जा सकता है। टूर्नामेंट में कुल 608 मैच खेले गए। आज जज स्टेडियम में आयोजित एनएफ रेलवे और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच फाइनल मुकाबले को देखने और समापन समारोह में उपस्थित होकर आनंदित हुआ।

उन्होंने दोनों टीमों को बधाई दी और इस सफल आयोजन के पीछे रहे सभी व्यक्तियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर