तुर्की का शत्रुतापूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ गठजोड़ का करें विराेध : डॉ राजीव कुमार
- Admin Admin
- May 16, 2025
मुरादाबाद, 16 मई (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि तुर्की जो नाटो का सदस्य और कथित धर्मनिरपेक्ष गणराज्य है, ने कट्टरपंथी इस्लामवादी शासकाें और भारत की संप्रभुता के प्रति शत्रुतापूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ गठजोड़ कर लिया है।
डा. राजीव कुमार ने कहा कि यह जानकर आश्चर्य होता है कि चीन के बाद पाकिस्तान को हथियारों की आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश तुर्की ने पाकिस्तान की नौसेना के आधुनिकीकरण और उसकी हवाई युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। सबसे परेशान करने वाली घटनाओं में से एक है कि तुर्की ने 1.5 बिलियन डॉलर के सौदे के तहत पाकिस्तान को श्रेणी के युद्धपोत दिए हैं, जिससे पाकिस्तान की नौसेना की हमला करने की क्षमता मजबूत हुई है। तुर्की की कंपनी बायकर ने पाकिस्तान को बायरकटर और अकिनसी सशस्त्र ड्रोन की आपूर्ति की है।
हम भारत सरकार से मांग करते है कि तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं। तुर्की से गैर-आवश्यक आयातों को प्रतिबंधित करें और संगमरमर, रसायन और मशीनरी जैसी प्रमुख तुर्की वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाएं। नागरिक उड्डयन लिंक निलंबित करें। तुर्की के लिए सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करें और विमानन कोडशेयर विशेषाधिकारों को रद्द करें। जब तक तुर्की पाकिस्तान को रक्षा आपूर्ति बंद नहीं कर देता, आउटबाउंड पर्यटन को हतोत्साहित करें। भारतीय नागरिकों को तुर्की की यात्रा न करने की सलाह जारी करें। पर्यटन संवर्धन सहयोग वापस लें। राजनयिक संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करें। तुर्की के साथ राजनयिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के स्तर को कम करें और सभी द्विपक्षीय समझौतों का पुनर्मूल्यांकन करें।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



