भारत से नेपाल जाने के लिए अब आधार कार्ड या पहचान-पत्र आवश्यक होगा।
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

पश्चिम चम्पारण(बगहा),28अप्रैल(हि.स.)। भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बराज के अधिकारियों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला के बाद सुरक्षा कारणों से व्यवस्था सख्त कर दी गई है। अब किसी भी भारतीय नागरिक काे नेपाल जाने से पहले उसे अपना आईडी प्रूफ,आधार कार्ड, पहचान-पत्र दिखाना हाेगा। बिना पहचान- पत्र के किसी भी व्यक्ति को भारतीय सीमा से नेपाल क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
गंडक बाराज पर तैनात सहायक कमांडेंट जयंत बोरा ने बताया कि कमांडेंट तापेश्वर राऊत के दिशा- निर्देश पर सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखकर नेपाल जाने वाले सभी लोगों को आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है ,बिना आईडी प्रूफ नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि वाल्मीकि नगर सीमा क्षेत्र में चौक चौराहों पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों को तैनात किया गया है,जिससे किसी भी संदिग्ध और अजनबी गतिविधि पर विराम लगेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील किया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस या सशस्त्र सीमा बल को अपना मित्र मानकर बिना डरे सूचित करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी