भारतीय किसान संघ 15 मई को तहसील मुख्यालयों पर करेगा धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 28, 2025

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान संघ जयपुर ज़िले की सभी तहसील मुख्यालयों पर 15 मई को सरकार की ओर से किए जा रहे ज़मीनों के ड्रोन सर्वे के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा।
किसान संघ के जयपुर प्रांत के सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि सोमवार को जयपुर ज़िले की भारतीय किसान संघ की बैठक ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें सभी किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि सरकार ज़मीनों का ड्रोन सर्वे करवा कर डिजिटल नक़्शे बनाए जा रहे हैं। इनमें काफ़ी ख़ामियाँ आ रही है। इससे किसानों की ज़मीन किसी के पास ज़्यादा और किसी किसान के पास कम हो रही है। पूरे ज़िले से यही सूचना आ रही हैं। इससे किसानों में काफ़ी रोष व्याप्त है। इसलिए इसके विरोध में 15 मई को जयपुर ज़िले की सभी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके पुरानी नाप को यथावत करने की माँग रखेंगे। बैठक में कार्यालय मंत्री करण सिंह,ज़िला उपाध्यक्ष जगदीश नारायण, ज़िला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, विद्युत प्रमुख बौद्धराम निठारवाल, जयपुर ग्रामीण युवा प्रमुख विष्णु कुमार शर्मा, राजस्व प्रमुख मधुसूदन शर्मा, जयपुर महिला प्रमुख यशोदा मीना, ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा आदि मौजूद थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश