भारती एयरटेल का मुनाफा ढाई गुना बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना से अधिक बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

भारतीय एयरटेल ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान भारतीय कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 200 रुपये रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर