भारतीय त्यौहार हमें आपसी तालमेल एवं सौहार्द की शिक्षा प्रदान करते हैं : अजय कट्टा

मुरादाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा मुरादाबाद द्वारा रविवार को रंग बरसे होली महोत्सव का आयोजन किया गया। रंग, आस्था, उमंग, स्नेह एवं उन्नति के प्रतीक पर्व होली के उत्साह में सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाखा संस्थापक अजय कट्टा ने कहा कि भारतीय त्यौहार हमें आपसी तालमेल एवं सौहार्द की शिक्षा प्रदान करते हैं।

स्वयंवर बैंकेट हाल में आयोजित होली महोत्सव के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी अग्रवाल और हिमानी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में तंबोला गेम, सरप्राइज़ गेम्स, कपल गेम्स और अंत में फूलों की होली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी। सभी ने होली के गीतों की धुनों पर फूलों की होली खेली।

इस अवसर पर लक्ष्य शाखा के अध्यक्ष डा. रोहित अग्रवाल ने सभी अतिथि एवं कार्यक्रम के आयोजकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में परिषद कोषाध्यक्ष रितिक सिंघल, सहसचिव अश्विनी रस्तोगी सहित यश सिंघल, दीपक अग्रवाल एडवोकेट, नमन जैन, शिवम अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, रजत गोयल, आस्तिक गोयल, अंकित जैन, वंशिका अग्रवाल, प्रिया जैन, दिपाली अग्रवाल, रतिका अग्रवाल, प्रांजल सिंघल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर