कटिहार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मनिहारी घाट में भास्कर महोत्सव-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सभी प्रेक्षक, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें छठगीतों के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं प्रेक्षकों ने नाव से मनिहारी घाट एवं गंगा नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। जागरूकता अभियान के तहत “पहले मतदान, फिर जलपान”, “अपनी सरकार, चुनेगा बिहार, वोट करेगा कटिहार” लोकतंत्र का महात्योहार , तैयार है कटिहार जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों से अधिकतम मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट और बैनरों ने भी मतदाताओं को प्रेरित किया।
भास्कर महोत्सव-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम का समापन गंगा आरती के द्वारा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



