पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से बीएचईएल को मिला बड़ा ऑर्डर

बनेगा गुजरात के खावड़ा और महाराष्ट्र के नागपुर के बीच एचवीडीसी लिंक

हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी से खावड़ा (गुजरात) और नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच 800kV व 6000 MW एचवीडीसी लिंक बनाने का महत्वपूर्ण आर्डर मिला है।

यह जानकारी देते हुए बीएचईएल की हरिद्वार इकाई के संचार एवं जनसंपर्क प्रमुख अजीत अग्रवाल ने बताया कि इस 1200 किमी से अधिक लम्बे एचवीडीसी लिंक के 2029 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। यह वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से 500 गीगावॉट बिजली प्राप्त करने के राष्ट्रीय मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही यह परियोजना भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के प्रति बीएचईएल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस परियोजना के लिए उपकरणों और प्रणालियों की आपूर्ति बीएचईएल की भोपाल और बेंगलुरु इकाइयों से की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज बीएचईएल भारत में ट्रांसमिशन सेगमेंट में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इससे पहले बीएचईएल कई राष्ट्रीय एचवीडीसी लिंक जैसे रिहंद-दादरी, चंद्रपुर-पद्घे, बलिया-भिवाड़ी, उत्तर पूर्व-आगरा और रायगढ़-पुगलुर एचवीडीसी लिंक के सफल निष्पादन करने में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर