दीनदयाल, अटल बिहारी, अशोक जी की प्रतिमा युवाओं को देगी प्रेरणा : केशव प्रसाद मौर्य
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
-ट्रिपल इंजन की सरकार में नगर निगम तीव्र गति से विकास करेगा : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम द्वारा प्रेरणा पार्क परिसर में अंत्योदय के प्रतीक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल की वृहद् प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में नगर निगम का विस्तार हो रहा है। यह प्रतिमा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और हिन्दुत्व के पुरोधा अशोक सिंघल की प्रतिमा स्थापना होने से युवाओं को इनसे प्रेरणा मिलेगी। इसलिए इसे प्रेरणा पार्क के नाम से जाना जाएगा।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में नगर निगम का विकास निरंतर जारी रहेगा। यह विकास प्रयागराज को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इन प्रतिमाओं से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, जिससे प्रतिमा को देखने से युवाओं को ऊर्जा प्राप्त होगी। महापौर ने कहा शहर के सभी चौराहों पर ऐतिहासिक प्रतिमा लगायी जा रही है। जिससे संगमनगरी में प्रवेश करने वाला नागरिक प्रयागराज को आध्यात्मिक न्याय की नगरी समझे। जब प्रवेश करें तो वह समझ जाए कि प्रयागराज में हैं।
कार्यक्रम में सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पूजा पाल, चेयरमैन लखन केसरी, पूर्व अध्यक्ष शशि वाष्णेॅय, सुरेश अग्रवाल, शिवम केसरी, शैलेंद्र आभा मधुर, पार्षद आशीष द्विवेदी, आनंद घिल्डियाल, उमेश मिश्रा, सोनू पाठक, पंकज जयसवाल, विश्वास रावत, मुकेश लारा, संजय कुमार, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, अवर अभियंता अनिल मौर्य, जेई विनोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र