बीकानेर, 8 जनवरी (हि.स.)। हिन्दु जागरण मंच, बीकानेर महानगर का स्थानीय खरनाडा मैदान में विराट हिन्दु सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रानीबाजार गुरूद्वारे के गृंथी बलबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि नाथ सम्प्रदाय के योगी ओमनाथ व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक मुख्य अतिथि तथा हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता द्वारा दीपप्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मंच के प्रान्त सदस्य राजेन्द्र कुमार किराडू द्वारा सभी आगन्तुकों का स्वागत किया गया। इसके बाद मंच के बीकानेर महानगर संयोजक कैलाश भार्गव द्वारा मंच की गतिविधियों के बारे अवगत कराया।
योगी ओमनाथ ने कहा कि आज समाज शास्त्र विहिन होता जा रहा है। जब तक समाज अपनी अगली पीढी को शास्त्र और संस्कार का ज्ञान नही देगा तब तक समाज धर्मनिष्ट नही हो सकता है।
मंच प्रान्त सह संयोजक शैलेष गुप्ता ने बताया कि हिन्दु जागरण मंच समाज की आन्तरिक सुरक्षा का कार्य करता है। पहले भी देश के आन्तरिक कमजोरी के कारण इस देश को मुगलों तथा अंग्रेजों की गुलामी झेलनी पडी थी जिससे सनातन धर्म को काफी नुकसान झेलना पडता था। जब तक देश आन्तरिक रूप से सुरक्षित नही होगा तब तक देश को तोडने वाली ताकतें सिर उठाती रहेगीं।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक ने कहा कि आज समाज को जागृत होने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ‘‘कन्धों से उंची छाती नही होती, धर्म से उंची जाति नही होती‘‘ इसलिए एक है तो सेफ है। आज देश/समाज में कुटुम्ब प्रबोधन की अत्यधिक आवश्यकता है। हिन्दु जागरण मंच के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रसाद का कार्यक्रम इसी कडी का भाग है।
मंच के प्रान्त सदस्य सुनिल कश्यप ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यकम के दौरान हरि रावल के द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा कार्यक्रम के उदघोषक रूप में बुलाकी हर्ष ने की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव