जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पूर्व नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष की इमारत को किया सील

Big action by district administration, seals the building of former Kathua Municipal Council President


कठुआ 24 अप्रैल । जिला प्रशासन कठुआ ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रशासन ने नगर परिषद कठुआ के पूर्व अध्यक्ष की ड्रीमलैंड पार्क के समीप बनी एक इमारत को सील कर दिया है।

गुरुवार को डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ नगर परिषद कठुआ की टीम ड्रीमलैंड पार्क के ठीक सामने बनी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष की इमारत के पास पहुंचे और उन्होंने इमारत की पैमाइश की। पैमाइश के बाद पाया गया कि इमारत का बहुत सारा हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ है। वहीं नगर परिषद कठुआ की टीम पीले पंजे की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाने लगी। इसी बीच इमारत के मालिक पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने थोड़ा बहुत विरोध किया। डीसी कठुआ ने नरेश शर्मा से कहा कि आप ही के द्वारा इस इमारत का नक्शा पास किया गया है और इसी के आधार पर इस इमारत को बनाए और जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है उसे हटा लिया जाएगा। इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इमारत को सील कर दिया। वहीं इमारत में एक रेस्टोरेंट भी चलाया जा रहा था जिसके समान को बाहर निकलवा दिया गया। फिलहाल इमारत को सील कर दिया गया है। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि उनकी इमारत नक्शे के साथ मलकाना हक पर बनाई गई है, जानबूझकर उनकी इमारत को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कठुआ शहर में कई ऐसी कई इमारतें बनी है जिनके अभी तक नक्शे पास नहीं है लेकिन जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

---------------

   

सम्बंधित खबर