बजट 2025 आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप: आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया

वाराणसी,01 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शनिवार को आमबजट पर प्रतिक्रिया दी। राज्यमंत्री ने आम बजट को संतुलित, समावेशी और विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है, जिसमें गरीबों और किसानों का कल्याण, वंचितों का सम्मान, नारी शक्ति का उत्थान और मध्यम वर्ग की बेहतरी समाहित है।

उन्होंने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को आयकर में 12 लाख तक की छूट देकर बड़ा तोहफा दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और कृषि क्षेत्र और अधिक सशक्त होगा। बजट से लोगों की विकास में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। इससे बचत और निवेश दोनों में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए आम बजट को 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसान,नौजवान, महिलाओं सहित सभी के उत्थान का प्रावधान सराहनीय पहल है । बजट में 12 लाख तक की वार्षिक आय पर आयकर में छूट मध्यम वर्ग के लिए बड़ा तोहफा है। इससे करदाताओं को बचत का अवसर मिलेगा और वे अपनी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ कर सकेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 आमजन के सशक्तिकरण का प्रतीक है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कर छूट दोगुनी कर उनके सम्मान को ऊंचा किया गया है, जबकि टीडीएस की सीमा 10 लाख तक बढ़ाकर व्यवसायियों को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि यह बजट जन-मन का बजट है, जो स्वर्णिम भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में युगांतकारी कदम है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि इस बजट से रोजगार के सभी सेक्टरों को बढ़ावा मिलेगा। ये बजट पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास और विरासत के मंत्र को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर