बजट में मध्यम वर्गीय परिवारों के महिलाओं को दी गयी बड़ी राहत: सीए ऋचा अग्रवाल

कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट को लेकर सीए ऋचा अग्रवाल ने कहा कि बारह लाख तक इनकम टैक्स फ्री आम आदमी से लेकर मध्यम वर्गीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं एससी एसटी उद्यमी महिलाओं को विशेष छूट देते हुए पांच लाख रुपये की घोषणा की गई है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट ऋचा अग्रवाल ने कहा कि यह बजट आम लोगों के साथ महिलाओं के लिए भी बेहद खास है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उद्यमी महिलाएं अब पांच लाख रुपये के लोन से नया स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं। साथ ही आंगनबाड़ी को मजबूती देने और गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए पोषण दो.जीरो का भी ऐलान किया है। इनकम टैक्स में बारह लाख रुपये की छूट दिए जाने से अब आम आदमी को निवेश करने में भी काफी राहत मिलेगी। कैंसर की दवाइयों को सस्ता करने का ऐलान किया गया है। यह अच्छी बात है लेकिन अभी भी इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस बजट को लेकर यह भी कहना गलत नहीं होगा कि बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी इस बजट को तैयार किया गया है। इसलिए इस बजट को दस में से आठ नंबर दिया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर