बिहार कृषि ऐप किसानों के लिए सुगम साधन : संदीप जेशी

सहरसा, 20 अगस्त (हि.स.)।

कृषि भवन परिसर में ‘‘बिहार कृषि‘‘ एप के संबंध में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गयी। ‘‘बिहार कृषि‘‘ एप एक एकीकृत डिजिटल किसान सेवामंच है, जिसका लक्ष्य आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है।

यह एक डिजिटल इंटरफेस के रूप में काम करेगा, जो किसानों को कृषि विभाग से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं से लाभ लेने में मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा। किसान इस एप के माध्यम से कृषि संबंधित सभी योजनाओं में ऑनलाईन आवेदन, मौसम की जानकारी, कृषि सलाहकार सेवाएँ, कृषि उपज के बाजार मूल्य, वित्तीय सेवाएँ और अन्य सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाएगा।

जिला मुख्यालय में ‘‘बिहार कृषि‘‘ एप का प्रशिक्षण पटना मुख्यालय से श्री संदीप जेशी के द्वारा सभी किसान सलाहकार,आत्मा,कृषि समन्वयक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, (जीविका) प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक, (जीविका) सभी सहायक निदेशक, कृषि विभाग, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, अगवानपुर एवं उपस्थित प्रगतिशील कृषकों को दिया गया। इनके द्वारा बताया गया प्ले स्टोर से “बिहार कृषि ऐप” को डाउनलोड करेंगें। उसके बाद किसान अपना पंजीकरण संख्या डालकर अपना प्रोफाइल तैयार करेंगे।

प्रोफाईल बनाने के उपरांत कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदर्शित होगी। अभी तक कुछ किसान विभागीय सुविधा एवं अनुदान से वंचित रह जाते थे। उनकी सुविधा के लिए राज्य सरकार के निदेश पर कृषि विभाग ने “बिहार कृषि ऐप” से जुड़ने की सलाह दी। अब तक किसान सुविधा पाने के लिए विभागीय कर्मचारी पर निर्भर रहते थे। इस कार्य के लिए उन्हें कई बार प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता था, अब इसका निदान किया गया है। कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निदेश दिया गया है कि अपने पंचायत अंतर्गत अधिक-से-अधिक किसानों के मोबाईल को बिहार कृषि ऐप से जुड़वायें, ताकि उन्हें खाद्य, बीज, कृषि यंत्र के साथ-साथ अन्य सुविधा प्राप्त हो सके।

प्रशिक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, श्री ज्ञानचंद शर्मा द्वारा सभी संबंधित कर्मी एवं पदाधिकारी को ऐप के संबंध में गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त कर किसानों को सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर