राज्यपाल होगे एमजीसीयू के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि 

पूर्वी चंपारण,30 नवंबर (हि.स.)।महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अगामी 07 दिसंबर को मोतिहारी शहर के राजा बाजार स्थित गांधी प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन व विश्वविधालय प्रशासन के समन्वय से तैयारी जोरो पर है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। इसके साथ बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर विशिष्ट अतिथि होगे।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और सम्मानपूर्वक उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।जिसकी स्वीकृति दे दी है। विश्वविधालय के लिए यह तीसरा अवसर है जब बिहार के राज्यपाल महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर