आईईडी ब्लाॅस्ट में घायल जवानाें से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
रायपुर 13 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला गांव में बीते रविवार काे हुए आईईडी ब्लाॅस्ट में घायल आरक्षक गजेन्द्र शाह मंडावी और आरक्षक रामसू मज्जी का हालचाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज साेमवार काे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने घायल जवानों से चर्चा कर उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं और उनकी यह वीरता प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायल जवानों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रखने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल