साहू समाज की बाईक रैली में गूंजा भक्त कर्मा माता का जयघोष
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

धमतरी, 24 मार्च (हि.स.)।साहू समाज की आराध्य देवी भक्त कर्मा माता की 1009 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 24 मार्च को धमतरी शहर में जिला साहू संघ एवं तहसील साहू समाज शहर धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली में भक्त कर्मा माता का जयघोष गूंजा।
बाईक रैली बिलाई माता मंदिर से सदर बाजार होते हुए अर्जुनी चौक,रत्नाबांधा चौक,अंबेडकर चौक,कर्मा चौक गोकुलपुर में महाआरती के साथ संपन्न हुई। बाईक रैली में भक्त कर्मा माता का जयघोष गूंजा। इसी तरह से तहसील साहू संघ मगरलोड ने भक्त माता कर्मा की जयंती के एक दिन पूर्व 24 मार्च को विशाल बाइक रैली निकालकर नगर में भ्रमण कर समाजजनों ने एकता का संदेश दिया। ब्लाक मुख्यालय मगरलोड में स्थित भक्ति माता कर्मा की मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। जिसमें तहसील साहू संघ अध्यक्ष तोषण साहू के नेतृत्व में डीजे के साथ समाजजनों ने सैकड़ों की संख्या में भगवा ध्वज धारण कर विशाल बाइक रैली के साथ कर्मा मंदिर मगरलोड से रवाना हुए, जो ग्राम भरदा, परसवानी, मेघा, अरौद, खैरझिठी होते हुए मधुबन धाम राकाडीह पहुंचे। गांव-गांव में विशाल बाइक रैली का स्वागत किया गया। सभी बाईक रैली में शामिल समाजजनों ने मधुबनधाम में स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया। इस अवसर पर विकासखंड के साहू समाज के पदाधिकारी व समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मंगलवार 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी एवं भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर तहसील साहू समाज शहर धमतरी के द्वारा शोभायात्रा सुबह 11 बजे एकलव्य खेल परिसर मैदान (गवर्नमेंट स्कूल धमतरी) से बिलाई माता मंदिर , सदर बाजार, घड़ी चौक से पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में संपन्न होगी। शोभायात्रा के घड़ी चौक पहुंचने पर सर्वसमाज की उपस्थिति में भक्त माता कर्मा की महाआरती की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा