
सुरेंद्र के सिर पर शादी का सेहरा सजने के बजाय उठी अर्थी
मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। सोमवार की रात सेमरी तलरे गांव के पास एक तीव्र मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक चचेरे भाई विष्णु (18) पुत्र तेजबली और सुरेंद्र (19) पुत्र राजबली गंभीर रूप से घायल हो गए। मदद न मिलने के कारण दोनों पूरी रात झाड़ियों के बीच तड़पते रहे और सुबह तक उनकी मौत हो गई।
मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। खासकर सुरेंद्र के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। सोमवार को ही उसकी शादी के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय की गई थी और लग्न पत्र भी रख लिया गया था। परिजनों को उम्मीद थी कि जल्द ही सुरेंद्र के सिर पर सेहरा सजेगा, लेकिन उसकी अर्थी उठी।
विष्णु के भाई अखिलेश के मुताबिक दोनों युवक सोमवार को बिना बताए घर से निकले थे। शाम चार बजे विष्णु से फोन पर बात हुई थी, तब उसने बताया कि वे चुनार बाजार में हैं और जल्द घर लौटेंगे। लेकिन जब रात आठ बजे दोबारा फोन किया गया, तो मोबाइल बंद मिला।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे गांव के ही विजेंद्र, जो चुनार मंडी से लौट रहा था, सेमरी तलरे गांव के पास पहुंचा। वहां उसने सड़क किनारे झाड़ियों में एक क्षतिग्रस्त बाइक देखी। बाइक पहचानने पर वह रुक गया और खाई में झांककर देखा तो दोनों युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। चूंकि घटना स्थल सुनसान था, इसलिए घायल अवस्था में दोनों पूरी रात वहीं पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
शादी की खुशियां मातम में बदली
विष्णु और सुरेंद्र अपने परिवार में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे। खासकर सुरेंद्र की शादी तय हो चुकी थी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा