
आज़मगढ़, 8 मार्च (हि.स.)। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कटार गांव के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी विपिन की शादी 6 मार्च को थी। शादी में शामिल होने के लिए विपिन के चाचा का लड़का सचिन 18 वर्ष पुत्र सूरत गुप्ता लुधियाना से घर आया था।शनिवार को सुबह घर आए एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए सचिन फूलपुर रेलवे स्टेशन बाइक से गया था।रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाकर घर वापस लौट रहा था कि कटार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान