हाथरस, 06 जनवरी (हि.स.)। जनपद में साेमवार सुबह हाथरस रोड के बढ़ार चौराहे स्थित माधव पेट्रोल पंप के सामने हुए सड़के हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गिजराैली निवासी अशरफ किसी काम से सादाबाद की ओर बाइक से जा रहा था। माधव पेट्रोल पंप के सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक गाय काे बचाने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अशरफ की माैत हाे गई। चालक ट्रक लेकर फरार हाे गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल के आधार पर परिवार के लोगों को सूचना दी। कुछ देर में मृतक के परिजन-रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना