
-खरखौदा
क्षेत्र के रोहणा गांव में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
सोनीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के रोहणा गांव स्थित शिव मंदिर के पास गुरुवार सांय
को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की जान चली गई। सूचना मिलने
पुलिस मौके पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के खतौली निवासी 40 वर्षीय
शमशाद अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार
दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शमशाद की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी
है। साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात
वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल बना
हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना