जौनपुर हाईवे पर राेडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, धमाके के साथ बुलेट जलकर खाक

जौनपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर ​जिले में सुल्तानपुर हाईवे पर आज बुधवार दोपहर एक रोडवेज बस ने बुलेट काे अपनी चपेट में ले लिया। बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ नेशनल हाईवे 736 पर हुए इस हादसे में बुलेट जलकर राख हो गई, जबकि बाइक सवार युवक बुरी तरह झुलस गया। घायल बाइक सवार की पहचान सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव के 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जौनपुर से सुल्तानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने उसी दिशा में चल रहे बुलेट बाइक सवार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी हडबड़ाहट में बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक बस के पिछले हिस्से में फंस गई और कई मीटर तक घिसटती चली गई। बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से आग लग गई। चंद पलों में ही बुलेट पूरी तरह से जलकर राख हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

आसपास के लोगों ने घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस बस चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया घायल बाइक सवार की पहचान सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर