![](/Content/PostImages/867d4888bd1437e75dac3e83a7aecb77_1775518550.jpeg)
फिरोजाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। जबकि दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी गोरेलाल अपनी पत्नी बबली और बेटी पुत्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाना नारखी क्षेत्र के गांव परीक्षितपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना फरिहा क्षेत्र के रखवाली के पास पहुंची तभी मुस्तफाबाद की तरफ से आ रहा एक ऑटो अचानक सड़क से गुजर रही नीलगाय से टकरा गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार गोरेलाल, उनकी पत्नी बबली और उनकी बेटी पुत्तों तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बेटी पुत्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपत्ति घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथी मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया है। इस सम्बंध में थाना फरिहा का कहना है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़