दरभंगा, 10 सितंबर (हि.स.)।जिले में
तारडीह प्रखंड के सकतपुर थाना क्षेत्र के मछैता गांव में सोमवार की दोपहर 3 बजे चोरों ने घर के दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित प्रवीण कुमार झा, पिता गौरी कांत झा, ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रवीण कुमार झा ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल (नंबर BR07AV1158 है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने वाहन से जुड़े कागजात की प्रतियां (आरसी, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन प्रूफ) भी आवेदन के साथ संलग्न की हैं।
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चलूं कि इस क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है। चोरों के हौसले बुलंद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



