बिलावर पुलिस ने लापता महिला को खोजकर उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपा
- Neha Gupta
- Aug 13, 2025

कठुआ/बिलावर 13 अगस्त । तत्परता और पेशेवर समर्पण का प्रदर्शन करते हुए बिलावर पुलिस स्टेशन ने लापता महिला का सफलतापूर्वक पता लगाकर उसे उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपा।
जानकारी के अनुसार बीते 31 जुलाई 2025 को भूषण कुमार पुत्र पुन्नू राम निवासी डडवारा तहसील बिलावर जिला कठुआ ने अपनी बेटी वनिता उम्र 24 वर्ष के लापता होने की लिखित शिकायत बिलावर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। लापता लड़की का पता लगाने के लिए एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार की देखरेख में एसएचओ बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र करने सहित एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। संबंधित अधिकारियों के निरंतर प्रयासों और समन्वित टीम वर्क के कारण, लापता लड़की का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।
---------------



