रिषड़ा स्टेशन पर हरियाली पर चली कुल्हाड़ी, स्थानीय लोगों में नाराजगी

हुगली, 30 जुलाई (हि.स.)। पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान(मेन) शाखा के अंतर्गत रिषड़ा रेलवे स्टेशन पर मौजूद पेड़ों की हरी हरी टहनियों को रविवार और सोमवार को छांट दिया गया। इसके बाद रिषड़ा स्टेशन पर से हरियाली लगभग खत्म सी हो गई है। साथ ही पेड़ों की टहनियों को काटे जाने के कारण इनमें घोंसला बना कर रहने वाले कई पक्षियों का आशियाना भी उजड़ गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेड़ों की छंटाई के दौरान पक्षियों के कई घोंसले भी नीचे गिर पड़े, कुछ पक्षियों की मौत भी हो गई लेकिन रेलवे ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए रिषड़ा स्टेशन पर से हरियाली ही खत्म कर डाली। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। मंगलवार को रिषड़ा स्टेशन से यातायात करने वाले नित्य यात्री गुड्डू मिश्रा ने बताया कि स्टेशन पर पेड़ घने थे। उनकी छाया यात्रियों को धूप और बरसात से राहत देती थी। पक्षियों की चहचहाहट कर्णप्रिय लगती थी। लेकिन अब स्टेशन उजाड़ सा लग रहा है। पक्षियों की चहचहाहट भी नहीं सुनाई पड़ रही है। मैंने सुना है कि पेड़ों की छंटाई के दौरान कई पक्षी मर भी गए। यह दुख का विषय है। रेलवे को इतना असंवेदनशील नहीं होना चाहिए। बहरहाल, रिषड़ा रेलवे स्टेशन पर पेड़ों की छंटाई का कारण जानने के लिए हिन्दुस्थान समाचार ने मंगलवार सुबह पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

   

सम्बंधित खबर