रामगंगा और काेसी नदी के कटान से बचाने के लिए मुरादाबाद में दाे जगहाें पर बनाए जाएंगे स्टड

शासन ने 2.44 करोड़ रुपये मंजूर किए, माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा काम

मुरादाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बीरपुर बरियार को रामगंगा नदी और ग्राम जैतपुर बिसाहट को कोसी नदी के कटान से बचाने के लिए स्टड (बांध रूपी संरचना) बनाए जाएंगे। इसके लिए उप्र शासन ने 2.44 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में बाढ़ खंड इस कार्य काे शुरू करा देगा। इन कामों से हजारों लोगों को बरसात के दिनाें में बाढ़ के खतरे से राहत मिलेगी।

पिछले साल बरसात के दौरान उफनाई कोसी नदी ने ग्राम जैतपुर विसाहट में सड़क, खेतों को बड़ी क्षति पहुंचाई थी। आबादी इलाके में भी पानी घुस गया था, जिससे महीनों तक लोगों को परेशानी हुई थी। यहां नदी और आबादी के बीच सिर्फ 20 मीटर का फासला रह गया है। वहीं रामगंगा नदी भी कटान करते हुए ग्राम बीरपुर बरियार तक पहुंच गई थी।

बाढ़ खंड की ओर से बरसात के बाद बचाव कार्य का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन से बचाव कार्य के लिए 2.44 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बचाव कार्य काे लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हाे जाएगा।

जिला बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता राजेश गंगवार ने बुधवार को बताया कि तहसील सदर में रामगंगा नदी के बायीं ओर स्थित ग्राम बीरपुर बरियार में कटाव निरोधक कार्य के लिए 1.39 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत 500 मीटर लंबाई और 18 मीटर चौड़ाई में लांचिंग एप्रन का निर्माण किया जाएगा। इसमें 17 मीटर चौड़ाई में दो लेयर में जियो बैग बिछाए जाएंगे तथा स्लोप पर 0.45 मीटर मोटाई में बोल्डर पिचिंग की जाएगी। इससे 20 हजार की आबादी वाले तीन गांवों और करीब 500 हेक्टेयर क्षेत्र को कटान से बचाया जा सकेगा।

इसी तरह सदर तहसील क्षेत्र में कोसी नदी के दायीं ओर ग्राम जैतपुर बिसाहट में कटान रोकने के लिए 1.05 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत 300 मीटर लंबाई और 17 मीटर चौड़ाई को लाचिंग एप्रन पर दो लेयर में जियो बैग और स्लोब पर दो लेयर में जियो ट्यूब लगाए जाएंगे। इसके अलावा 16 परक्यूचाइन स्टड भी बनाए जाएंगे। इससे जैतपुर बिसाहट की 4500 की आबादी और 700 हेक्टेयर क्षेत्र को कटान से बचाया जा सकेगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर