झाड़ग्राम में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जय जोहार मेला आयोजित

झाड़ग्राम, 15 नवम्बर (हि. स.)। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर–II ब्लॉक प्रशासन और पंचायत समिति के संयुक्त प्रयास से “जय जोहार मेला” का शुभारंभ शनिवार को गंगाबांध में किया गया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, बलिदान और जनजातीय समाज में उनके योगदान को याद किया गया। मंच से वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा केवल आदिवासी समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा–स्रोत हैं।

मेले में जनजातीय संस्कृति, लोकनृत्य, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। प्रशासन की ओर से बताया गया कि “जय जोहार मेला” आने वाले दिनों में भी चलेगा, जिसमें जनजातीय कला–संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर