बीसलपुर बांध छलकने को तैयार

जयपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से अब खुशियां छलकने लगी है। पानी की आवक बढऩे से कई बांध लबालब हो चुके है तो कुछ आगामी दिनों में पूरी तरह से भर जाएंगे। बीसलपुर बांध भी लबालब होने को है। प्रशासन ने इसके गेट खोलने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। रविवार को बीसलपुर बांध में 37 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई।

बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 315.04 आरएलमीटर पहुंच गया है। वर्तमान में त्रिवेणी 3.40 मीटर पर बह रही है। अगर बीसलपुर में पानी की आवक ऐसी ही बरकरार रहती है तो आगामी एक से दो दिन में बांध के गेट खोले जा सकते है। रविवार को बारिश का दौर धीमा रहा। एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर के बलेसर में 61 मिमी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, सिरोही, झुंझुनूं, राजसमंद, प्रतापगढ़, जालौर सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई। रविवार को जैसलमेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दूदू में नरेना डैम की पाल टूटने से कई ढाणियों से संपर्क टूट गया है। नागौर के रियाबड़ी में तालाब भरने से सैकड़ों मछलियां सड़क पर तैर रही हैं। बूंदी में जगह-जगह जलजमाव होने के कारण गर्भवती महिला को जेसीबी से रास्ता पार कराया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश माउंट आबू (सिरोही ) में 145 मिमी दर्ज हुई है। राज्य के ऊपर बना अवदाब कमजोर होकर डब्ल्यूएमएल में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। 21-22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट रहेगी। हालांकि, कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। एक बार फिर 27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर