ममता पर घुसपैठियों को बसाने का आरोप, भाजपा ने पेश किए कई दस्तावेज
- Admin Admin
- Aug 11, 2025
कोलकाता, 11 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राज्य में घुसपैठियों को बसाने की साजिश खुद रच रही हैं। सोमवार को पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह दावा किया गया।
भाजपा ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत प्रमुखों को हटाकर उनकी जगह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जन्म-मृत्यु पंजीयन का जिम्मा सौंपा है। आरोप है कि इन अधिकारियों के जरिए घुसपैठियों को पूर्व-तिथि के प्रमाणपत्र जबरन जारी करवाए जा रहे हैं, ताकि बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्या राज्य के हर प्रशासनिक ढांचे में अपनी पकड़ बना सकें।
पोस्ट में कहा गया कि फर्जी पंजीकरण का यह बड़ा नेटवर्क न केवल कानून के शासन को कमजोर कर रहा है, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा को भी गहरी तरह से खतरे में डाल रहा है। भाजपा के अनुसार, तृणमूल सरकार की सरपरस्ती में बंगाल को घुसपैठियों का ‘सुरक्षित ठिकाना’ बनाने की घृणित साजिश चल रही है।
पार्टी ने इस आरोप के समर्थन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई दस्तावेज भी सार्वजनिक किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



