जल घोटाले पर सिरमौर भाजपा ने डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा

नाहन, 4 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का खुलासा होने के बाद सिरमौर जिला के भाजपा नेताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफे की मांग की है। भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का एक अनोखा घोटाला बताया है, जिसमें ग्रामीणों के साथ धोखा किया गया है।

भाजपा नेताओं का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों ने स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों के माध्यम से टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि घोटाला इतने बड़े स्तर पर हुआ कि ऐसे गांवों में भी पानी टैंकरों के माध्यम से डलवाने के पास किए गए जहां सड़कें ही नहीं हैं।

जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने कहा, इस घोटाले ने हिमाचल प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल किया है। मुख्यमंत्री को तुरंत कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए।

भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण जनता के साथ न्याय नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर