साप्ताहिक पैठ बाजारों को हटाए जाने के विरोध में लोनी के भाजपा विधायक ने बेची सब्जी
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
गाजियाबाद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के मुख्य मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजारों को हटाए जाने के विरोध में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अनूठे तरीके से विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने गुरुवार को लोनी में सब्जी का ठिया लगाकर सब्जी बेची। विधायक का सब्जी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। जिसके बाद यह जिले में चर्चा का विषय बन गया।
गाजियाबाद के पैंठ बाजार बंद करने के आदेश के विरोध में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी दो नंबर में नीलम फैक्टरी रोड पर सब्जी बेचने पहुंचे। उन्होंने सब्जी का ठिया लगाया। इस मौके पर विधायक ने पुलिस कमिश्नर और लखनऊ में बैठे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
विधायक ने बताया कि कमिश्नर द्वारा बाजार बंद करने के आदेश के बाद लोगों को व्यापार करने में परेशानी आ रही है। अब लोगों पर व्यापार नहीं है। लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ व्यापारी उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। इसके बाद वह खुद अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सड़क पर बैठ गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली