पीएम के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जनसंपर्क कर वितरित की जा रही आमंत्रण पत्र

अररिया,19 फरवरी(हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं। जहां से वे किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त की राशि का वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

इसी कड़ी में भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद दिलीप पटेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को आमंत्रण पत्र देकर पीएम की सभा में सम्मिलित होने को आमंत्रित कर रहे हैं। दिलीप पटेल ने रामपुर उत्तर, हलहालिया, समोल, अमहारा, औराही, भागकोहलिया, घोड़ाघाट, पोठिया सहित आदि गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क कर आमंत्रण कार्ड का वितरण किया।उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री की सभा में भागलपुर चलने की अपील की। मौके पर उनके साथ संतोष दास, सुनील बहरदार, चंदन बहरदार, सुरेश बहरदार, सिबत लाल बहरदार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर