जादवपुर मामले को लेकर शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा की रैली

कोलकाता, 09 मार्च (हि.स.)। जादवपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को घेरकर वामपंथी छात्रों द्वारा किये गए प्रदर्शन और उसके बाद हुए हंगामे के विरोध में रविवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर दक्षिण कोलकाता में नवीना सिनेमा हॉल के सामने से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाला। भाजपा का दावा है कि जादवपुर में गतिरोध के लिए माकपा और तृणमूल जिम्मेदार हैं। आज की रैली में ब्रात्य बसु और शिक्षक ओमप्रकाश मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की गई।

उल्लेखनीय है कि एक मार्च को वेबकूपा (वेस्ट बेंगॉल कॉलेज एंड युनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन) की वार्षिक आम बैठक जादवपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। आरोप है कि वामपंथी छात्रों ने उस सुबह विश्वविद्यालय परिसर में अशांति पैदा करने की कोशिश की। शाम होते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित तृणमूल शिक्षाबंधु समिति के कार्यालय में भी व्यापक तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। आरोप है कि विश्वविद्यालय पहुंचने पर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की कार के टायर की हवा भी निकाल दी गई। इस झड़प में शिक्षा मंत्री स्वयं घायल हो गए। दूसरी तरफ आंदोलनकारी छात्रों का आरोप है कि शिक्षा मंत्री की कार की टक्कर से दो आंदोलनकारी छात्र घायल हो गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर