हरिद्वार नगर निगम के लिए भाजपा अपना संकल्प पत्र लोगों के सुझाव के आधार पर तैयार करेगी
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार नगर निगम के लिए भाजपा अपना संकल्प पत्र लोगों से सुझाव लेकर तैयार करेगी। आगामी 15 जनवरी को हरिद्वार के अलग अलग चौराहों पर सुझाव पेटी रख लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनाव संचालन समिति से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया। भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के संकल्पपत्र को आम जनमानस के सुझावों के आधार पर बनाने का निर्णय लिया है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हम संकल्प पत्र अथवा घोषणा पत्र में कोई भी ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहते हैं जो कि जनता पर थोपे जाते दिखाई दें। निगम चुनाव प्रभारी ज्योति गैरोला ने बताया कि हम 15 जनवरी को शहर के विभिन्न चौराहों तथा प्रमुख स्थानों पर सुझाव पेटिका रखने जा रहे हैं। जिसमें आम जनमानस के सुझाव एकत्र कर संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा।
बैठक में विकास तिवारी, लव शर्मा, धीरेंद्र गुप्ता, संजय चोपड़ा, ललित सचदेवा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला