समस्तीपुर में एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक मजदूर की माैत,कई घायल
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
पटना, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अन्तर्गत वैनी थाना क्षेत्र स्थित एक एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बुधवार दाेपहर बॉयलर फटने से एक मजदूर की माैत हाे गयी, जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गये हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चार लोगों को जख्मी हालत में बाहर निकाला गया है। एक और शव के मलबे में फंसे हाेने की आशंका जतायी जा रही है।
घटना के बाद सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार और एसडीपीओ संजय पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासन के द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि एलमुनियम फैक्ट्री में ब्यालर का तापमान एकाएक बढ़ गया, जिससे वह ब्लास्ट कर गया। एक मजदूर की मौत हुई है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है वहीं घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। जिला प्रशासन का रेसक्यू अभियान जारी है।घायल मजदूरों में पवन सिंह, ज्योति कुमार, ललित कुमार और राजबल्लभ शामिल हैं, जो कोलकाता के रहने वाले है। सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी