पौड़ी गढ़वाल, 16 नवंबर (हि.स.)। खंडस्तरीय संस्कृत स्पर्धा का जीआईसी पौड़ी में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के समूहनृत्य व समूहगान में राबाइंका पौड़ी, नाटक में राइंका पौड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। श्लोकोचारण व आशुभाषण में सविमं क्यूंकालेश्वर की प्रिंसी ने पहला स्थान पाया।
वरिष्ठ वर्ग के समूहनृत्य व समूहगान में राबाइंका पौड़ी, नाटक में राइंका पौड़ी ने बाजी मारी। आशुभाषण में दिव्यांशु चंदोला व श्लोकोच्चारण में मीनाक्षी अव्वल रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल, तेजराम ममगांई, रश्मि कोली, सौरभ नौटियाल, वेद्रपकाश डोभाल आदि शामिल रहे।
वहीं, विकास खंड पाबौ की ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। समूह नृत्य व समूह गान में जीआइसी बिडोली ने बाजी मारी।
विजेता टीम व प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में आयोजित संस्कृत समूह नृत्य में जीआइसी बिडोली प्रथम, जीआइसी चोपड़ियूं द्वितीय व जीजीआइसी पाबौ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह गान में जीआइसी बिडोली प्रथम, जीजीआइसी पाबौ द्वितीय व श्री हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली ने तृतीय स्थान हासिल किया। संस्कृत नाटक में जीआइसी पाबौ अव्वल रहा।
संस्कृत वाद विवाद और आशुभाषण में हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली ने पहला, जीआइसी गड़िगांव ने दूसरा स्थान पाया। श्लोकोच्चारण स्पर्धा में हरि अगस्त्येश्वर संस्कृत विद्यालय ओडली प्रथम, जीजीआइसी पाबौ द्वितीय व जीआइसी जगतेश्वर तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर जीआइसी पाबौ के प्रधानाचार्य कमला प्रसाद,पूर्व खंड संयोजक श्रीकांत दुदपुडी, दीपक कुमार,अमित हिन्दवाल, ज्योति रावत, पूनम मिश्रा, अंबिता राणा, दीप्ति बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



