विधायक हितेंद्र ठाकुर ने रक्तदान कर बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह
- Admin Admin
- Oct 12, 2024
मुंबई, 12 अक्टूबर, (हि. स.)। रक्तदान ही सर्वोत्तम दान है, इस ध्येय के तहत विरार स्थित विवा महाविद्यालय में नायर हॉस्पिटल, सरला ब्लड बैंक, विवा महाविद्यालय होटल मॅनेजमेंट विभाग, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) एवं एनएसएस यूनिट के सयुंक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 5 ईएमई कंपनी और 8 एमएएच गर्ल्स बीएन एनसीसी यूनिट के नायब सुभेदार जी. व्यंकटेसन व पीएस करवंदे मौजूद रहे। शिविर में संस्था के अध्यक्ष व विधायक हितेंद्र ठाकुर, विधायक क्षितिज ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिखर ठाकुर ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस शिविर में 114 यूनिट रक्त जमा हुआ। इसमें एनसीसी, एनएसएस यूनिट के अनेक विद्यार्थियों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया।
शिविर में ट्रस्ट की सेक्रेटरी अपर्णा ठाकुर, व्यवस्थापन समिति के सदस्य संजीव पाटील, संजय पिंगुलकर, एस.एन पाध्ये, विवा महाविद्यालय के समन्वयक नारायण कुट्टी, प्राचार्य डॉ.वी.श. अडिगल, उपप्राचार्य डॉ. प्राजक्ता परांजपे, उप प्राचार्य एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कक्ष समन्वयक डाॅ. दीपा वर्मा, होटल और पर्यटन प्रबंधन में आतिथ्य अध्ययन और पाक कला विभाग के प्रमुख वैभव पाटील, एनसीसी प्रमुख वैभव सातवी, एनसीसी ऑफिसर क्षितिजा पालव (सीटीओ), डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. स्मिता पिल्लई, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा दलवी, कोमल पाटील, डॉ. मधुरा सुर्वे आदि का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस यूनिट और होटल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की। उल्लेखनीय है कि लोकनेता विधायक हितेंद्र ठाकुर के जन्मदिन के अवसर वसई-विरार में अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। यह शिविर भी इसी उपलक्ष्य में किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार