
सोनीपत, 14 जून (हि.स.)। राई में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर गांव बढ़खालसा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन राई की विधायक कृष्णा गहलावत शुभारंभ ने किया।
ग्रामीणों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया। उन्होंने रक्तदाताओं और आयोजकों की सराहना
करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। यह न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि स्वास्थ्य
के लिए भी लाभदायक होता है। रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता
है और यह हृदय रोग के खतरे को भी घटाता है।
कार्यक्रम से पहले विधायक गहलावत ने राई गांव में मुख्य स्टैंड
के पास भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और हवन-यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक
आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और सामाजिक सौहार्द को बढ़ाते हैं। इसके बाद
विधायक ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत त्रिवेणी का पौधारोपण कर पर्यावरण
सुरक्षा का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए पौधारोपण
अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीणों ने गांव से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक से मांग रखी,
जिस पर उन्होंने अधिकारियों से मौके पर ही बात कर समाधान के निर्देश दिए। विधायक गहलावत ने बताया कि उन्होंने रक्तदान की शुरुआत कॉलेज
के समय की थी और आज भी वह इसे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैं। कभी-कभी रक्तदान
टीम द्वारा मना किए जाने के बावजूद उनका मन हमेशा रक्तदान में जुड़ा रहता है। इस अवसर
पर कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना