रक्त की किल्लत दूर करने के लिए हुगली जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेष पहल
- Admin Admin
- May 08, 2025
चुंचुड़ा, 08 मई (हि. स.)। गर्मी के दौरान रक्त की कमी को दूर करने के लिए हुगली जिला स्वास्थ्य विभाग कुछ नियमित अंतराल पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना बना रहा है। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए, गुरुवार को चुंचुड़ा स्थित डिप्टी सीएमओएच कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान सीएमओएच मृगांका मौली कर और डिप्टी सीएमओएच-2 देवयानी बसु मौजूद रहीं।
सीएमओएच ने कहा कि लोग रक्त लेने आते हैं लेकिन देना नहीं चाहते। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण गर्मियों में रक्त की कमी हो जाती है। इसलिए हमने इस बार शिविर को चरणबद्ध तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार को जिला स्वास्थ्य कार्यालय में हुई। इसके बाद यह महकमा और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर
देवयानी बसु ने कहा कि हमने पिछली बार भी यह पहल की थी। इसका उद्देश्य गर्मियों के दौरान रक्त की आपूर्ति बनाए रखना है। सभी अस्पतालों को संकट से निपटने के लिए ऐसे शिविर आयोजित करने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा



