प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मधुबनी, 18 सितंबर (हि.स.)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर गुरूवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुई। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन पी डबल्यू डी आई बी में किया गया।

अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डा० अशोक कुमार यादव ने उपस्थित गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ लोगों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा सहित अन्य नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर आगत अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सदस्यों ने स्वागत और अभिनदंन किया। अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभाशूं झा सहित कई युवाओं ने रक्तदान कर कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ और अन्य लोगों की जीवन के काम आता है। भाजपा का मंत्र सेवा ही संगठन है। मौके पर कई लोग शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर